Sticky Grid(5)
Latest News
World News{#d70f81}
Lucknow{#fcb315}
Utter Pradesh{#32bba6}
Health{#1BAEE0}
LATEST POSTS
खेतासराय(जौनपुर) 12 मई प्राचीन सभ्यताओं का प्रतीक गाजी मियां का मशहूर मेला

खेतासराय(जौनपुर) थाना इलाके के रुधौली गांव में विवाहिता द्वारा फाँसी लगाने के मामले में पुलिस ने

जौनपुर ..होटल में चल रहे देह व्यापार का भण्डाफोड़ करते हुए पांच जोड़े युवक युवतियों को गिरफ्तार

केराकत के सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि आज क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच उन्हे सूचना मिला कि जलालपुर कस्बे से सटे लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर दरवेशपुर गांव में स्थित खुशी होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही सीओ ने तत्काल थानाध्यक्ष जलालपुर व महिला को मौके पर बुलाकर छापा मारा गया। होटल में पांच जोड़े आपत्ति जनक हालत में पाये गये। सभी युवक युवतियों व होटल मैनेजर को हिरासत में लेकर थाने पर लाकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। होटल मालिक मौके से फरार हो गया।
उधर होटल मालिक शिवकुमार सिंह ने कहा कि कुछ बच्चे होटल में खाना खाने आये थे उन्होंने ने कहा कि मुझे नहाना है तो मैनेजर उन्हें कमरा दे दिया वे लोग नहा रहे थे इसी बीच पुलिस आ गई , सभी को पकड़कर थाने लेकर चली गई मै एक शादी में था सुचना मिलने पर मै भागकर आया तो होटल सील मिला , हलाकि होटल में ठहरे सभी लोग बालिगं है नियमानुसार होटल का कमरा बुक किया गया था।
जौनपुर। लाइन बाजार थाने की पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी टीडी कालेज आशुतोष कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर चौरा माता मंदिर तिराहा पर अवैध असलहे के साथ सचिन यादव पुत्र कान्ता प्रसाद यादव निवासी ग्राम जिरीकपुर थाना देवगांव जिला आजमगढ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-139/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया ।
जौनपुर .परीक्षा में ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ जिले का मान सम्मान बढ़ाया बल्कि

2018 में केजीएमसी लखनऊ में उसका सेलेक्शन एमएस नीट पीजी में हुआ था। 2022 में डॉ. अल्मास ने ऑल इंडिया एम्स की एमसीएच परीक्षा में शामिल हुई जहां उसे 12वीं रैंक उसे हासिल हुई। गौरतलब है कि पूरे देश में केवल 13 सीट ही एम्स द्वारा इस कोर्स के लिए निर्धारित है। अपनी इस सफलता के पीछे डॉ.अलमास ने अपने परिवारजनों के साथ साथ अपने पिता सैयद मोहम्मद ज़्ामा जो कि केजीएमसी लखनऊ से फाइनेंस ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके पिता सैयद मोहम्मद हसन तनवीर ने बताया कि डॉ.अल्मास शुरू से ही पढ़ाई में अपना मन लगाती थी और उसका सपना था कि वोह डॉक्टर बनकर न सिर्फ लोगों की सेवा करे बल्कि समाज व देश की सेवा कर अपने जिले का नाम रौशन कर सके।
भूसा का दान कर पुनीत कार्य में सहभागी बने : D.M

जौनपुर। निराश्रित/बेसहारा गोवंश को संरक्षित कराए जाने के उद्देश्य से जनपद में संचालित गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा एवं हरा चारा दान करने के लिए जिलाधिकारी की जनपद वासियों से अपील की है । गो-आश्रय स्थलों पर अधिक से अधिक मात्रा में भूसा का दान कर पुनीत कार्य में सहभागी बने। उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाई जा रही उत्तर प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजनाओं में से एक निराश्रित/बेसहारा गोवंश को संरक्षित करने के उद्देश्य से जनपद में गोवंश आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है। संचालित सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर गोवंश को मानकों के अनुरूप भूसा एवं हरा चारा उपलब्ध हो सके।
इस उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों, निवासियों, कृषको, पशुपालकों से आह्वान करते हुए कहा है कि जनपद में गोवंश आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें जनपद के निराश्रित, बेसहारा गोवंशों को संरक्षित कराया जा रहा है। समस्त गोवंश आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश के भरण पोषण के लिए पर्याप्त भूसा एवं हरे चारे की आवश्कता है। इस समय गेहूं की फसल का कटान किया जा रहा है तथा सभी कृषकों के पास पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध होने की सम्भावना है।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत संरक्षित बेसहारा, निराश्रित गोवशों के भरण पोषण के लिए उन्मुक्त भाव से आगे आकर जनपद में संचालित गो-आश्रय स्थलों पर अधिक से अधिक मात्रा में भूसे का दान कर पुनीत कार्य में सहभागी बने, ताकि जनपद में संचालित सभी गौ-आश्रय स्थलों पर गोवंश को मानकों के अनुरूप भूसा एवं हरा चारा आदि उपलब्ध हो सके

Comment
Translate
Popular Posts
-
जौनपुरl जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के प्रयास से "स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत जनपद जौनपुर में कुल नवीन ...
-
जौनपुर। जलालपुर पुलिस ने वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर दरवेशपुर गांव के पास एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भण्डाफोड़ करते हुए पांच जोड़े युवक युवति...
-
पांच ईट भठ्ठो पर गरजा बाबा का बुलडोजर, वसूल किया जुर्माना जौनपुर। योगी का बुलडोजर बुधवार को फिर गरजा। आज सिकरारा क्षेत्र के पांच ईट भठ्ठे पर...
-
जौनपुर। रविवार से नगर में शुरू हुए पीले पंजे का प्रहार सोमवार को भी जारी रहा। आज नगर के अतिव्यस्तम इलाका नवाबयुसुफ से मीरमस्त म...
-
जौनपुर । शाही पुल की दुकानों पर अवैध रूप कब्जा जमाएं दुकानदारो पर जिला प्रशासन का हंटर लटक रहा है। प्रशासन ने सभी दुकानदारों को नोटिस ...
Labels
Featured post
एसडीएम राजेश वर्मा ने कहा कि खबरों की पारदर्शिता ही पत्रकारिता की मूल आत्मा होती है
शाहगंज जौनपुर के पुरानी बाजार मोहल्ले के ओम शान्ति गली में स्थित "तहलका 24x7 न्यूज़" के कार्यालय का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि उप जि...