लखनऊ- वज़ीरगंज थाने में तैनात कॉन्स्टेबल 6391 विनय कुमार की नज़र कैसरबाग के सीएमओ चौराहा पर एक मानसिक रूप से विछिप्त व्यक्ति पर पड़ी उसके बढ़े हुए बाल एंव बढ़ी हुई दाढ़ी एक कोने में चुपचाप बैठा अपने मे मग्न था।विनय उसके पास गए और उसे खाना खिलाया और चाय पिलाया उसके बाद एक नाई की दुकान में ले जाकर उसकी बढ़ी हुई दाढ़ी और बालों को कटवाया और नए कपड़े दिलवाया।इस मानवता को देख लोगो ने उस पुलिस कर्मी की बहुत तारीफ की और उसकी फोटो खींच सोशल मीडिया में डाल कर यह संदेश दिया कि अभी मानवता जिंदा है।
मानवता के प्रति समर्पित विनय कुमार को सलाम।
No comments
Post a Comment