
जौनपुर हजरत शेखू बाबा का उर्स मुबारक शनिवार को बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया शहर के शाही पुल स्थित शेर मस्जिद में मौजूद सैकड़ों लोगों ने शेखू बाबा की मजार पर चादर पोशी करके मुल्क में अमनो अमान व चैन के लिए दुआएं मांगी इस दौरान हुये जलसे में लोगों ने उनके बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे कुरान ख्वानी से हुआ बाद नमाज जोहर जलसा सीरत उल नबी में बोलते हुए मौलाना हाफिज हनीफ उल कादरी ने सीरत पर तकरीर करते हुए बाबा के बारे में विस्तार से बताया वह सभी को पांच वक्त कसरत से नमाज पढ़ने की प्रेरणा दी इस मौके पर शायर हजरत नें नाते नबी का नजराना पेश किया पीसी विश्वकर्मा ,आकिल जौनपुरी ,अहमद बनारसी ,मोनीस जौनपुरी,असीम मछली शाहरी,नसीम जौनपुरी. इरफान जौनपुरी ,हफीज जौनपुरी,शहजाद आदि लोगों ने नाते नबी पेश की इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी अफजाल, इमरान बंटी, अरशद कुरैशी ,संजीव यादव,शकील मंसूरी,अब्दुल बारी ,तूफेल अंसारी,अरशद खान,गुन्नू आदी मौजुद रहे।
No comments
Post a Comment