लखनऊ-लॉकडाउन का इफेक्ट हम सब पर है,बस लोग अपने अपने तरीके से इसका उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में मयूर रेसिडेंसी-1, इन्दिरा नगर, लखनऊ निवासी सतीश श्रीवास्तव इन दिनों लॉकडाउन के समय कॉमेडी वीडियो बना कर अपने यूट्यूब चैनल सैटिशफ्राईड (satishFried) पर अपलोड कर लोगों को हँसाने का काम कर रहे हैं।उनका कहना है कि आम दिनों में नौकरी के साथ अपने इस शौक पर उतना ध्यान नहीं दे पा रहे था मगर लॉकडाउन में व्यस्तता थोड़ा कम हो जाने के कारण उन्हें अपनी इस प्रतिभा पर काम करने का समय मिल जा रहा है,और उन्हें लगता है कि कोरोना के कारण बने इस तनाव और अनिश्चितता पूर्ण माहौल में लोगों को हँसाने की बहुत अवश्यकता भी है।उन्होने बताया कि उनके विडिओज़ दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं और सराहना भी मिल रही है।
https://www.youtube.com/channel/UCNNkvLzmrdaLh82eQos2tLQ
No comments
Post a comment