शाहगंज जौनपुर
बुधवार की देर शाम एक शादी समारोह में जा रही महिला से बदमाशो ने भीड़भाड़ वाली जगह पर छिनैती की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए।
बताया जाता है की नगर के इराकियाना निवासी 26 व्रषीय महिला तलत कौसर पुत्री एजाज अली(नेता) बुधवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे अपनी माँ एवं एक मासूम बच्ची के साथ रिक्शे पर बैठ कर नजीराबाद स्थित एक शादी समारोह में जा रही थी की रास्ते मे पेट्रोल पंप के आगे बेककिंग बेकरी के पास पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला के हाथ से बैग छीन कर इमरानगंज बाज़ार की तरफ भाग गए।भुगतभोगी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और बताया कि पर्स में ₹2000 नगद मोबाइल और सामान थे।उसके बाद भुगतभोगी महिला के पिता एजाज अली की लिखित तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
No comments
Post a comment