शाहगंज जौनपुर
रामलीला मंचन के तीसरे दिन मंच पर समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आरती के बाद लीला मंचन का आयोजन शुरू हुआ। प्रभु राम के भैया लक्ष्मण और माता सीता के वन गमन की लीला से देख श्रोताओं की आंखें छलक उठे।
गांधीनगर कलेक्टरगंज स्थित रामलीला मंच पर सोमवार की देर शाम लीला प्रमुख इंदु नाथ पांडे के मंत्रोच्चार के साथ समिति के अध्यक्ष रामनारायन अग्रहरि व अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रभु श्रीराम माता सीता और भैया लक्ष्मण की आरती की गई। उसके बाद दरभंगा से आई मिथिला विजय रामलीला नाट्य मंडली के कलाकारों द्वारा राम कौशल्या संवाद, राम सीता संवाद, लक्ष्मण सुमित्रा संवाद राम वन गमन, तमाशा निवास और श्रिंगवेरपूर निवास की लीला का मंचन प्रस्तुत किया गया। लीला मंचन देखने आए श्रोतागड़ अपने प्रभु राम को बन जाते देख भाव विभोर हो उठे।
लीला मंचन के दौरान मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष श्याम जी गुप्ता, घनश्याम जायसवाल, महामंत्री विनोद अग्रहरि, उपाध्यक्ष रचित चौरसिया, श्रवण अग्रहरि, अजय अग्रहरि, लालचंद विश्वकर्मा, कमलेश अग्रहरि, नीरज अग्रहरि, अक्षत अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment