मड़ियाहू थाना क्षेत्र चितवार की एक महिला जानकी गुप्ता पत्नी विजय गुप्ता 35 वर्षीय अपने पड़ोसी गांव के युवक राहुल प्रजापति पुत्र लालजी प्रजापति 26 वर्षीय ग्राम बुसैरा थाना मड़ियाहू के साथ शहर में दवा लेने आई जो सड़क दुर्घटना में युवक संग मौत का हुई शिकार,
मृतका जानकी अपने पड़ोसी गांव के युवक के माध्यम से अपने बच्चेंदानी का आपरेशन कराया था जिसकें लिए आज शहर में दवा लेने आई और नगर के जेसीज चौराहा के पास एक ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई,
मृत महिला की सास ने बताया की उसकी बहू पड़ोसी गाँव के युवक संग मोटरसाइकिल पर सवार हो शहर में अपनी दवा लेने आई थी, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके तीन बच्चे हैं।
No comments
Post a Comment