मोहम्मद कयूम
शाहगंज जौनपुर नगर में हुई विभिन्न चोरी की आशंका पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी कि इस बीच उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस ने उपचार के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। देर रात उसकी हालत में सुधार हुई तो उक्त युवक को उसके स्वजनों को सौंप दिया। नगर में हुई विभिन्न चोरी के आशंका पर शुक्रवार सुबह तहसील गेट के पास स्थित अपने भाई के साथ बैठे रणजीत सिंह गौतम को कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली लाई। रात करीब आठ बजे पुछताछ के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई। हालत बिगड़ता देख पुलिस ने आनन-फानन में उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर उक्त युवक के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। आरोप है कि पुछताछ के दौरान पुलिस ने उसे प्रताड़ित किया था। हालत में सुधार होने पर पुलिस ने उसे उसके स्वजनों को सौंप दिया।
No comments
Post a Comment