जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के डेड़ुवाना गांव में रविवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें जमकर ईंट-पत्थर चलने से दोनों पक्षों के छह व्यक्ति घायल हो गए, पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है। उक्त गांव में एक भूखंड को लेकर दो पक्षों में काफी समय से विवाद व तनातनी चली आ रही है, पूर्व में भी मारपीट हो चुकी है, मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है, उसके बावजूद रविवार को विवादित भूमि पर एक पक्ष ने अपने मवेशियों को बांध दिया, जहाँ दूसरे पक्ष ने एतराज किया, इसी पर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई, दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चलाए गए।
पथराव में एक पक्ष के प्यारे लाल, सतीश, अमित तो दूसरे पक्ष के भानु प्रताप, विजय प्रताप और उदय प्रताप चोटिल हो गए, सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहाँ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चोटों की गंभीरता को देखते हुए सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, उक्त घटना के सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है, घटना को लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
No comments
Post a Comment