शाहगंज रिपोर्ट मोहम्मद कयूम
शाहगंज में एआईएमआईएम प्रत्याशी ने वर्तमान विधायक पर साधा निशाना, 20 साल विधायक रहे, काम किया होता तो वोटों की भीख नहीं मांगनी पड़ती
शाहगंज विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर बदस्तूर जारी है । रविवार को एआईएमआईएम के प्रत्याशी एडवोकेट नायाब अहमद ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र यादव ललई पर निशाना साधा और कहा कि विधायक ने काम किया होता तो जनता से भीख में वोट नहीं मांगना पड़ता ।
बताते चलें कि एडवोकेट नायाब अहमद इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत करते हैं । वो ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश सचिव हैं । पार्टी ने शाहगंज विधानसभा सीट से उन्हें मैदान में उतारा है । इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष अमीरुद्दीन , सचिव मो. कैफ, मो. सैफ जिला अध्यक्ष मो. शहाबुदीन मो .साहआलम मिथलेश कुमार उपस्थित रहे ।
No comments
Post a Comment