रिपोर्टर मोहम्मद कयूम
शाहगंज जौनपुर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान दलबदल की होड़ के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शाहगंज 365 विधानसभा प्रभारी रमाशंकर यादव झूरी ने पार्टी छोड़ दी है और एआईएमआईएम का हाथ थाम लिया है। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें शाहगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
बताते चलें कि रमाशंकर यादव झूरी शाहगंज स्थित छताई कलां के ग्राम प्रधान हैं। वो शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव थे और शाहगंज विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने प्रसपा और सपा के बीच गठबंधन होने के बाद शाहगंज सीट पर उम्मीदवारी के लिए दावा भी किया था लेकिन यह सीट सीटिंग विधायक शैलेंद्र यादव ललई के ही हिस्से आई। इसके बाद बदले घटनाक्रम के तहत रमाशंकर यादव ने सोमवार को लखनऊ में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली। रमाशंकर का कहना है कि उन्होंने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर शाहगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है और उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देते हैं तो निश्चित ही हमारी जीत सुनिश्चित है
No comments
Post a Comment