रिपोर्टर कयूम
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है । परिजनों ने गांव के ही युवक पर किशोरी को अगवा करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी । फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गई है ।
जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के राजकुमार ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी को उसी गांव के युवक गुलराज पुत्र अब्दुल सलाम ने बीते 9 मार्च को किसी काम से अपने घर बुलाया और बिना बताए उसे अपने साथ लेकर कहीं चला गया । बेटी नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया । पिता के मुताबिक उसने थक हार कर कोतवाली में तहरीर दे दी । पुलिस ने जांच की तो मामला सही निकला ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित गुलराज के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है ।
No comments
Post a Comment