जौनपुर। जामिया इमानिया नासिरिया अरबी कालेज हमाम दरवाजा में रविवार को बैठक नगर के शिया जामा मस्जिद नवाब बाग में अलविदा जुमा की नमाज की अदायगी को लेकर हुई। इमामे जुमा व प्राचार्य मदरसा ईमानिया नासिरिया मौलाना महफूजुल हसन खां के नेतृत्व में जिला प्रशासन से वार्तालाप हुई जिसके बाद एक पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दुबे, प्रशिक्षु सीओ गौरव शर्मा, शहर कोतवाल सतीश सिंह के साथ मौलाना महफूजुल हसन खां, मुतवल्ली शेख अली मंजर डेजी, तहसीन अब्बास, सैय्यद परवेज हसन, तहसीन शाहिद, सैय्यद असलम नकवी, कमर हसनैन दीपू, इमरान खान, हसन जाहिद खां सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment