जौनपुर । जिल में लगातार योगी का बुलडोजर गरज रहा है। बुधवार को केराकत तहसील प्रशासन कार्रवाई करते हुए सरकारी जल खाते की जमीन पर कब्ज करके बनायी गयी दिवाल,छप्पर को ध्वस्त करके कब्जेधारियों के चंगुल से मुक्त करा दिया गया।
चंदवक थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में एक दबंग परिवार द्वारा गांव की जल खाते की जमीन को कब्जा करके दिवाल बनाकर टीनशेड,मड़हा,शौचालय व हैण्ड पम्प लगावा लिया था तथा अपने पशुओं का आशियान भी बनाया लिया था। ग्रामीण इसका विरोध करते थे मार पीट करने को तैयार हो जाता था। ग्रामीण इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से लेकर जिलाधिकारी तक किया था।
डीएम के निर्देश पर केराकत तहसील के राजस्व कर्मचारियों ने जांच पड़ताल करने के बाद ग्रामीणों की शिकायत सही मिली तो आज एसडीएम, तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर गांव में पहुंचकर अतिक्रमणकारियों के कब्जे से जल खाते की जमीन को मुक्त करा दिया।
No comments
Post a Comment