एसपी देहात शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर अवनीश कुमार राय व थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि पूराफगूई स्थित सोसाइटी सरकारी बीज गोदाम के पास खण्डहर जैसे मकान में एक व्यक्ति अवैध असलहा बनाने का काम कर रहा है, जिसके पास तमंचा व कारतूस भी है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त खण्डहरनुमा मकान में एकबारगी दबिश देकर बीती रात करीब 20.25 बजे रमाकान्त यादव पुत्र शिवबहादुर यादव उर्फ छोटेलाल निवासी चक मुबारकपुर छाछो थाना मछलीशहर को अवैध असलहा बनाने वाले उपकरण एवं असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया।
मौके एक नाजायज तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर 2. 04 अर्द्ध निर्मित तमंचा 12 बोर 3. 09 नाल लोहे की 12 बोर , 07 नाल लोहे की 315 बोर, 01 हथौड़ी लोहे की , 04 छेनी लोहे की , 03 सड़सी लोहे, 03 पिलास लोहे का, 02 लोहे का हैमर, रिपिट लोहे का सात, कील एल्युमिनियम की सात, कील लोहे की सात, लोहे की मोटी कीलें ग्यारह, वेल्डिंग राड के जले टुकड़े नौ, लोहे की तिलियां पाँच, रांगा एक, रिपिट कील छोटी कुल 98 , लोहे का गुटका एक, लोहे का रिंग एक, एल्युमिनियम सीट तीन, सिलेण्डर लगभग पांच किलोग्राम एक, मय बर्नर, लाइटर एक चार्जर लाइट एक, बरामद हुआ है।
No comments
Post a Comment