जौनपुर -बारिश के कहर से आम जन जीवन जहाँ एक तरफ अस्त व्यस्त हो गयी है तो दूसरी तरफ जौनपुर के रामपुर थाना परिसर पूरी तरह से जलमग्न, जिससे आम जनता और पुलिस को हो रही है भारी परेशानी।
बता दें जनपद के रामपुर थाना
परिसर लगातार हो रही बारिश का शिकार हो गया है पूरा थाना परिसर सहित थाने का कार्यालय पूरी तरह जलमग्न हो गया, थाने का पूरा स्टाप इस पानी मे जीने को मजबूर हो गया है तो दूसरी तरफ जिले के आलाधिकारी मीडिया से कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है फिलहाल एसपीआरए का कहना है पूरा परिसर सड़क से थोड़ा नीचे बनाया गया है इसलिए पूरा परिसर पानी मय हुआ है।
No comments
Post a comment