मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक मडि़याहूं के तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जमीन विवाद, रास्ता सम्बन्धी, आवास, राशन कार्ड जैसे विवादों की शिकायते प्राप्त हुयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। उक्त समाधान दिवस में 128 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 12 का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्देेशित किया गया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। इसी प्रकार अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम एवं उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय, सीएमओ डा. रामजी पाण्डेय, डीडीओ दयाराम, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, तहसीलदार संतोष सोनकर क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments
Post a comment