जौनपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर यह मांग किया है कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की ऐसी तिथियों पर विचार होना चाहिए जो रमजान के पाक महीने को प्रभावित ना करें । रमजान के महीने में हिस्सा लेने वाली आबादी चुनाव में पुरजोर उत्साह से शिरकत नहीं कर पाएगा ।
श्री सिराज मेंहदी ने कहा कि भारत गणराज्य की स्थापना गंगा जमुनी तहजीब की बुनियाद पर हुई है निर्वाचन महापर्व में समूचा देश भागीदारी निभाता है देश की सरकार के गठन की चुनावी प्रक्रिया में हिंदू और मुसलमान की समान हिस्सेदारी रहती है । ऐसे में उन्होंने चुनाव आयोग से गुजारिश किया है कि मतदान की तारीख या तो रमजान माह से पूर्व या बाद में कर दी जाए ताकि मुस्लिम मतदाता चुनाव के राष्ट्रीय पर्व में भाग ले सकें ।
श्री मेहंदी ने मांग किया कि रमजान आगामी 6 मई से प्रारंभ हो रहा है इस दौरान मुस्लिम भाई इबादत और रोजे में रहते हैं चुनाव की तारीखें तय करने के लिए राजनीतिक दलों से सलाह लेना न्यायोचित होगा ।
No comments
Post a comment