जौनपुर । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता मुफ़्ती हाशिम मेंहदी ने कड़े तेवर अपनाते हुए प्रदेश सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई । उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपानीत सरकार के सत्ता में आने के बाद विपक्षी पार्टी के नेताओं के उत्पीड़न की घटनायें बढ़ती जा रही हैं । उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं का चुन-चुनकर उत्पीड़न किया जा रहा है । उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। विपक्ष को जनता की आवाज उठाने पर गिरफ्तार किया जा रहा है ।
मुफ़्ती मेहदी ने कहा कि कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है । सोनभद्र मे हुई सामूहिक हत्याकण्ड की घटना ने यूपी में कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है । उन्होंने कहा कि सामूहिक हत्याकाण्ड में मारे गये लोगों के परिजनों को सांत्वना देने जा रही कांग्रेस महामंत्री श्रीमती प्रियंका गांधी को केन्द्र सरकार के इशारे पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गिरफ्तार कराया जाना इसका एक ताजा उदाहरण है ।
No comments
Post a comment