(खालिद अंसारी)
जौनपुर।विदेशी कंपनी suenos में पैसे निवेश कराकर करोडों की ठगी करने का मामला सामने आया है।बताते चलें कि अमन नेगी जो VPO निचार तहसील निचार जिला किन्नूर पिन कोड 172103 हिमांचल प्रदेश का निवासी है।जिसका मोबाइल नंबर 9459131007,8219918735 है।
उपरोक्त व्यक्ति ने देशभर के जिलों में मीटिंग करके भोले भाले लोगों को बताया कि उपरोक्त suenos कंपनी में प्रत्येक व्यक्ति 153000 लगाकर हर महीने 70 से 80 हज़ार हर महीने कमा सकते हैं।लोगों ने उसकी बातों में आकर पैसे लगा दिया।जिसमे जौनपुर जिले के कई लोगों ने पैसे लगाया है।पूरे देश में मिलाकर उसने लगभग कई करोड़ रुपये लेकर चम्पत हो गया है।अब फोन करने पर उपरोक्त व्यक्ति अमन नेगी लोगों का कॉल नहीं उठा रहा है।कभी कॉल लग जाता है तो लोगों को धमकी दे रहा है।पीड़ित लोग उपरोक्त व्यक्ति के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही करने जा रहे हैं।अगर मामले का खुलासा होता है तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
जौनपुर।विदेशी कंपनी suenos में पैसे निवेश कराकर करोडों की ठगी करने का मामला सामने आया है।बताते चलें कि अमन नेगी जो VPO निचार तहसील निचार जिला किन्नूर पिन कोड 172103 हिमांचल प्रदेश का निवासी है।जिसका मोबाइल नंबर 9459131007,8219918735 है।
उपरोक्त व्यक्ति ने देशभर के जिलों में मीटिंग करके भोले भाले लोगों को बताया कि उपरोक्त suenos कंपनी में प्रत्येक व्यक्ति 153000 लगाकर हर महीने 70 से 80 हज़ार हर महीने कमा सकते हैं।लोगों ने उसकी बातों में आकर पैसे लगा दिया।जिसमे जौनपुर जिले के कई लोगों ने पैसे लगाया है।पूरे देश में मिलाकर उसने लगभग कई करोड़ रुपये लेकर चम्पत हो गया है।अब फोन करने पर उपरोक्त व्यक्ति अमन नेगी लोगों का कॉल नहीं उठा रहा है।कभी कॉल लग जाता है तो लोगों को धमकी दे रहा है।पीड़ित लोग उपरोक्त व्यक्ति के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही करने जा रहे हैं।अगर मामले का खुलासा होता है तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
No comments
Post a Comment