शाहगंज जौनपुर
मोहल्ला श्रीरामपुर रोड पर स्थित काली माता मंदिर मे चोरों ने आधी रात को राड से मंदिर गेट के बगल का शीशा व जाली तोड़कर मंदिर के भीतर घुस गए मूर्ति पर जेवर हाथ साफ करते इसके पहले मोहल्ले वालों की जग जाने की वजह से चोर चोरी नहीं कर पाए और आवाज सुनकर भाग गए मोहल्ले वासियों ने कोतवाली को सुबह बुधवार को सूचना दिया जिस पर कोतवाली के एसएसआई गिरीश मिश्रा ने आकर मौका मुआयना किया जगह-जगह लगे सीसी कैमरा चेक कर रहे हैं उन्होंने कहां की अपराधी जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा
No comments
Post a Comment