मुस्लिम समाज के लोगों ने झंडा बैनर लेकर शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि वसीम रिजवी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा हैं आए दिन अनर्गल बयानबाजी करते रहता है।
बिलाल हुसैन ने कहा कि कुरान शरीफ के 26 आयतों को हटाने और आखरी पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ पूरे मुस्लिम समाज में गुस्सा और आक्रोश फैल रहा है जिसकी सारी जिम्मेदारी केवल और केवल वसीम रिजवी की है।
हसीन अहमाद , शाबाब हैदार
कांग्रेस नेता बिलाल नदीम , , दानिश रिज्वी , साजीद मानु , कुमैल अब्बाश , सज्जाद हुसैन , आजादार , फैसल , समर रिज्वी , अलामदार , अलिकदर , इरफान , समश आलम , हुजैफा आदि लोग मौजद रहे
कार्यकरम का संचालान हासीब खान सुरूर ने किया
No comments
Post a Comment