रिपोर्टर मोहम्मद कयूम
शाहगंज जौनपुर नगर की सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज संस्कार के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सहारा हास्पिटल लखनऊ के तमाम चिकित्सकों ने अपनी सेवा देते हुए 252 मरीजों को लाभ पहुंचाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार एंव अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जेसी विशाल जायसवाल ने किया।
संस्था के अध्यक्ष जेसी विशाल जायसवाल ने बताया कि जरुरतमंदों की सेवा ही मानवता की सेवा है इसी को आत्मसात करते हुए सहारा हास्पिटल लखनऊ एंव स्थानीय चिकित्सकों के सहयोग से एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लॉन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 252 मरीजों को निशुल्क दवा वितरित किया गया। सहारा हास्पिटल लखनऊ के एमडी न्यूरो डॉ अब्बास ज़ैदी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ इशिता सिंह एंव स्थानीय चिकित्सकों में डॉ जीशान ज़फर, डॉ नगमा एंव डॉ आरके पाण्डेय ने अपनी सेवाएं दी। अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस एल गुप्ता जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल ,दीपक सिंह, अब्दुल कयूम ,मिथिलेश नाग ,मैनकाइन्ड फार्मा लि. के धर्मेंद्र कुशवाहा, वेन्स रेमिडीज के सुजीत भारद्वाज, सीगुल फार्मा के अमित यादव, बिलियर्डस हेल्थकेयर के अमित विश्वकर्मा, करेन्टिक फार्मासिटिक्लस के रामू बेनवंशी, एमटीएल लेबोरेट्रीज के श्रीकांत सिंह, हिमालया वेलनेस के शोएब अहमद इदरीसी एंव लूक्रास फार्मा के मनीष विश्वकर्मा ने निशुल्क दवा वितरण में विशेष सहयोग दिया।
इस दौरान जेसी शाहिद नईम, एख़लाक खान, पंकज सिंह, गुलाम साबिर, सरफराज इराकी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment