मोहम्मद कयूम
शाहगंज जौनपुर नगर की महिला समाजसेवी और ब्यूटीशियन खुशबू जायसवाल अपनी फुलवारी में फूल और गमले की चोरी से परेशान हैं । शुरू में चोर चहारदीवारी लांघकर चोरी करते थे और महंगे पौधे चुरा ले जाते थे । आजिज आकर उन्होंने पूरे घर को लोहे की जाली से ढंकवा दिया लेकिन समस्या खत्म नहीं हुई । आज सुबह एक बार फिर पौधे चुराने वाला लड़का सुबह 8 बजे के करीब लोहे का गेट खोलकर उनके घर में घुसा और कई पौधे चुरा ले गया । सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई ।
No comments
Post a Comment