इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप कोआर्डिनेटर जौनपुर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय, उत्कृष्ट एवं अभिनव कार्य किया जिसके लिए इन्हें राज्य स्तरीय विशेष पुरस्कार बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज-2021 अवार्ड मिला है, ये बहुत गौरव की बात है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू.रा. रजनीश राय, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला विद्यालय निरीक्षण आर के पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, ई.ओ. नगर पालिका संतोष कुमार मिश्रा आदि ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाई दिया।
No comments
Post a Comment