जौनपुर के मछली शहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद शोएब खां ने बताया कि चंद्र दर्शन के बाद शाही ईदगाह में ईद की नमाज ठीक 8:45 पर अदा की जाएगी,
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि सदका ए फितर की कीमत प्रति व्यक्ति ₹ 50 आंकी गई है, घर के जो संरक्षक हो वह इसको अदा करें।
इस साल शाही ईदगाह में ईद की नमाज मौलाना अब्दुल जाहिर खुसैमा, हजरत मौलाना हसनैन अहमद के संरक्षण में अदा कराएंगे।
उन्होंने आवाम से यह भी अपील की है कि गर्मी की तल्खी को देखते हुए बहुत छोटे बच्चों को शाही ईदगाह में लेकर ना आए।
ईद की नमाज को लेकर शाही ईदगाह में सारी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है।
No comments
Post a Comment