शाही पुल के बीच में व नदी के उत्तरी छोर पर चुड़ी मार्केट की करीब 40 दुकाने है। चालिस वर्षो से अधिक समय से दुकानदार अपनी रोजी रोटी चलते है। जिला प्रशासन ने जांच पड़ताल किया तो इन दुकानो में व्यापार करने वाले सभी लोग अवैध तरीके से कब्जा करके दुकान चला रहे है। जिसमें तीन दुकाने नदी को कब्जा करके बनायी गयी है। सीआरओ रजनीश राय ने बताया कि सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है जितने समय से दुकान चला रहे है पहले उसका हरजान भरे अन्यथा दुकानों को सील कर दिया जायेगा। अवैध रूप से बनी तीन दुकानों को ध्वस्त कराया जायेगा।
उधर दुकानदारो का कहना है कि हम लोग प्रशासन को हर माह किराया दिया है। लेकिन उनके पास न कोई रसीद है न ही दुकान आवंटन का कोई कागज है।
अब सवाल यह उठता है कि इन दुकानदारों से हर माह पैसा कौन वूसल करता था।
No comments
Post a Comment