नगर से सटे पाण्डेपुर गांव के निवासी पेशे से किसान सुरेश पटेल का पुत्र सुजीत पटेल का आज चयन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के चयनीत हुआ है। उसकी सफलता से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
सुजीत की बुनियादी शिक्षा बाल शिक्षा निकेतन भुवाआलापट्टी में हुई तथा हाईस्कूल और इण्टर तक पढ़ाई उसने टीडी इण्टर कालेज से किया है। स्नातक और परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पास किया। इस प्रतिभावान छात्र ने परास्नातक की पढ़ाई करते समय ही नेट/जेआरएफ की परीक्षा पास कर लिया था। पीजीटी में उसका चयन 2021 में हुआ था। शिराज ए हिन्द डाॅट काम से बातचीत करते हुए सुजीत पटेल ने बताया कि यह उसका अखिरी मुकाम यह नही है हमारा लक्ष्य है सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करके देश की सेवा करना है।
No comments
Post a Comment