सीएमओ ने कहा कि प्रसव कक्ष की सारी व्यवस्थाएं सही रखीं जाएं, जिससे मरीजों को कोई परेशानी न होने पाए। प्रसव कक्ष में गंदगी दिखी तो उन्होंने वहां साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। चिकित्सा अधीक्षक डा. विशाल यादव को निष्प्रयोज्य सामानों की सूचना आज ही जिला मुख्यालय भेजने को कहा।
उन्होंने महिला वार्ड में जाकर गर्भवती और धात्री माताओं से बात की। उन्हें समझाया कि बच्चा पैदा होने के आधा घंटे के अंदर ही शिशु को स्तनपान शुरू कर दें, जिससे नवजात को बीमारी से बचाया जा सके। कंगारू मदर केयर (केएमसी) वार्ड में भी पहुंचीं। यहां कम वजन वाले बच्चों को रखकर उपचार किया जाता है। उन्होंने केएमसी वार्ड में मौजूद माताओं से स्वास्थ्यवर्धक चीजें खाने का सुझाव दिया।
सीएमओ ने सीएचसी के डाक्टरों की बैठक ली, जिसमें बेहतर कार्य करने तथा बाहर की दवा नहीं लिखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इस समय गर्मी ज्यादा पड़ रही है। ऐसे में मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में ओआरएस, ग्लूकोज की बोतलें व दवाओं की उपलब्ध सुनिश्चित रहे। इमरजेंसी में हमेशा डाक्टर उपलब्ध रहें, जिससे किसी भी विषम परिस्थिति से निपटा जा सके।
No comments
Post a Comment